Monday, September 7, 2015

मैली यमुना- हरिओम श्रीवास्तव

मां वह पेड़ कदंब का, जो था यमुना तीर l
वहाँ न पाकर अब उसे, मनवा धरे न धीर ll 
मनवा धरे न धीर, हो गई यमुना मैली l
कान्हां के बिन आज, वहाँ नीरवता फैली ll
बंशी की नहिं तान, सुनाई दे हंगामां l
आयेंगे क्या श्याम, बता, मेरी प्यारी मां ll


रचनाकार- हरिओम श्रीवास्तव, भोपाल. 

No comments:

Post a Comment