Thursday, August 20, 2015

सामान्य नियम

हिंदी रचना संसार के तीन मूल उद्देश्य है- लिखना, पढना, सीखना.
कहानी, कविता, लघुकथा, व्यंग, ब्लॉग, ग़ज़ल, उपन्यास, पल्प साहित्य पुस्तक समीक्षा, संस्मरण, प्रेरक कथाएं, जीवनी, यात्रा संस्मरण, बाल साहित्य...अर्थात हिंदी भाषा की किसी भी विधा में लिखने पढने वालों के लिए ही ये मंच बना है. शब्द सीमा का गतिरोध नहीं है परन्तु रचना लम्बी होने से बेहतर है उसका सारगर्भित होना. भाषा संयम का विशेष ध्यान रखिये.

हिंदी रचना संसार के सामान्य नियम निम्नवत हैं-
१-      कृपया अपनी मौलिक रचना ही भेजे. चोरी की हुई अथवा किसी अन्य लेखक की संशोधित रचना भेजना मना है. ज्ञात होने पर, रचना बिना पूर्वसूचना के हटा दी जाएगी. किसी अन्य लेखक की रचना पोस्ट करते समय लेखक का नाम अवश्य जोड़ें. 
२-  अपनी रचना के साथ उसका एक सार्थक शीर्षक भी रखिये.
३- hindirachnasansar.blogspot.in पर साझा की जाने वाली रचनाओं के लिए किसी प्रकार के भुगतान की व्यवस्था नहीं है.
४-  रचना के साथ चित्र, स्नैपशॉट इत्यादि का प्रयोग करने से पहले उसके कॉपीराइट अधिकारी से उचित अनुमति प्राप्त कर लें. कॉपीराइट उल्लंघन की दशा में रचनाकार ही उत्तरदायी होगा.
५- किसी भी अन्य व्यक्ति या रचना पर अमर्यादित और गलत टिपण्णी, दोषारोपण, गाली-गलौच इत्यादि वर्जित है. यदि इस मंच पर किसी व्यक्ति के अशोभनीय व्यवहार से कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न होती है तो कृपया उसका स्नैपशॉट लेकर हिंदी रचना संसार के प्रबंध तंत्र को अविलम्ब सूचित करें. 
५-नियमों में कभी भी, बिना पूर्वसूचना के बदलाव किया जा सकता है. 
६-किसी भी विवाद कि स्थिति में हिंदी रचना संसार के प्रबंध तंत्र का निर्णय ही अंतिम और सर्वमान्य होगा


No comments:

Post a Comment